बस्ती में पैडा धाम बना श्रद्धा का प्रमुख केंद्र

बस्ती में पैडा धाम बना श्रद्धा का प्रमुख केंद्र

हजारों श्रद्धालु यहां आकर लेते हैं बाबा का आशीर्वाद, दूर होती हैं जीवन की परेशानियां

बस्ती। बस्ती जनपद में स्थित पैडा धाम आज पूरे पूर्वांचल में आस्था का केंद्र बन गया है। बताया जाता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याएं सचमुच समाप्त हो जाती हैं। तरह-तरह की बीमारियों और जीवन की कठिनाइयों से जूझ रहे भक्त यहां बाबा के दरबार में अर्जी लगाते हैं, और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

मीडिया से बातचीत में भक्तों ने बताया कि “पैडा धाम में बाबा का दरबार अद्भुत है, यहां जो सच्चे मन से आता है, उसकी हर समस्या का समाधान होता है।”बस्ती मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बस्ती–रुधौली–नेपाल रोड पर स्थित यह धाम पैडा गांव में है। गांव के नाम पर ही इस धाम का नाम “पैडा धाम” पड़ा। बताया जाता है कि हनुमान जी की कृपा से यहां अलौकिक शक्तियों का वास माना जाता है।हर रविवार को यहां विशेष दरबार लगता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी अर्जी लेकर पहुंचते हैं।केवल बस्ती जिले से ही नहीं, बल्कि गोरखपुर, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, यहां तक कि नेपाल से भी भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं।यहां की सबसे खास बात यह है कि हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी पैडा धाम में आस्था रखते हैं। बाबा के दरबार में आने वालों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। जिस भक्त की अर्जी स्वीकार होती है, उस पर बालाजी की विशेष कृपा मानी जाती है और उसकी समस्या का समाधान अ 0वश्य होता है।

Related Articles

Back to top button