
यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत यातायात प्रभारी द्वारा हरैया एवं कप्तानगंज क्षेत्र में चलाया गया जन-जागरूकता अभियान
बस्ती यातायात माह नवम्बर के तहत प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी द्वारा गुरुकुल अकादमी, हरैया एवं सावित्री सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, भदावल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूली बसों की जांच की गई तथा बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
साथ ही थाना हरैया एवं कप्तानगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को चालान करने के बजाय गुलाब का फूल देकर नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।
अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर यातायात उपनिरीक्षक सूर्य नारायण शुक्ला, उपनिरीक्षक हरिखेश यादव, हे0का0 कृष्णानंद पाण्डेय तथा का0 चंद्रजीत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।





