सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर डॉ. अजय व राहुल चौधरी ने दी शुभकामनाएं

छठ महापर्व के शुभ अवसर पर अनंता हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अजय चौधरी एवं राहुल चौधरी ने सभी जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

दोनों निदेशकों ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था, श्रद्धा और सूर्य उपासना का महान पर्व है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति की पवित्रता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छठ माता की आराधना से जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति सम्मान और स्वच्छता के महत्व का संदेश देता है। वहीं राहुल चौधरी ने लोगों से अपील की कि सभी श्रद्धालु छठ पूजा के दौरान स्वच्छता, संयम और आपसी सद्भाव बनाए रखें तथा इस पर्व को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएं।

Related Articles

Back to top button