चाट के ठेले पर विवाद के बाद युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बस्ती। थाना नगर पुलिस ने चाट के ठेले पर मामूली विवाद के बाद गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मामला नगर क्षेत्र के नगर खास दक्षिण टोला का है। दिनांक 9 नवम्बर की रात नेऊर पुत्र आसाराम (उम्र 35 वर्ष) निवासी दक्षिण टोला, नगर खास का मछली पकड़ने वाला जाल दीपक उर्फ दीपू पुत्र राममिलन निवासी गुसाईंजोत उठा ले गया था।

अगले दिन 10 नवम्बर की शाम करीब 6 बजे दोनों की मुलाकात कस्बा नगर के चन्दन मेडिकल स्टोर के पास हुई। इसी दौरान नेऊर ने दीपक से जाल के बारे में पूछा, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। नेऊर ने दीपक को हाथ से मारा, जिससे वह गिर गया और घायल हो गया। घायल दीपक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद थाना नगर पुलिस ने आरोपी नेऊर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस टीम ने अभियुक्त नेऊर पुत्र आसाराम को फुटहिया ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नगर विश्वमोहन राय, व0उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य, उ0नि0 अवधेश शर्मा, का0 कमलेश यादव, का0 अजय कुमार, का0 सोनू कुमार, का0 बलराम विश्वकर्मा तथा का0 आनन्द सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button