
ग्रामीण बस्ती में बिजली बिल राहत योजना को लेकर जागरूकता रैली निकाली
बस्ती। विद्युत वितरण खंड ग्रामीण बस्ती के अंतर्गत उपखंड बनकटी के महसों पावर हाउस द्वारा शुक्रवार को बिजली बिल राहत योजना के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई।
रैली का नेतृत्व अवर अभियंता मनोज कुमार ने किया।
अधिकारियों व कर्मचारियों ने कस्बे में घूमकर उपभोक्ताओं को योजना के तहत मिलने वाली छूट, पंजीकरण प्रक्रिया और समय पर बिल जमा करने के लाभों की जानकारी दी। ढोल-नगाड़ों के साथ निकली जागरूकता रैली ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ताओं के बीच पंपलेट भी वितरित किए।
अधिकारियों ने बताया कि ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में उपभोक्ताओं को निर्धारित प्रतिशत में राहत दी जा रही है, साथ ही शत-प्रतिशत सरचार्ज छूट का लाभ भी उपभोक्ताओं को मिल रहा है।





