
दीपावली पर्व को लेकर आरसेटी में मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरू
बस्ती: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बस्ती के प्रांगण में बारह दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे भिन्न भिन्न ग्राम पंचायत से आए स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओ को प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बस्ती संतोष सिंह एवं मुख्य प्रबंधक पंकज वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि दीपावली का त्योहार जल्द ही आने वाला है इसलिए आप लोग अधिक से अधिक डिजाइनिंग मोमबत्तियां तैयार करके अपने अपने ब्लॉक में ही स्टॉल लगाए, आप लोगो के द्वारा बनाए हुए सभी मोमबत्ती तुरंत बिक जाएगी जिससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा, इस मौके पर निदेशक मृत्युञ्जय मिश्रा ने सभी प्रशिक्षुओं को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया, और उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि आप लोगो की भिन्न भिन्न खेल के माध्यम से व्यवसाय के बारे में बताया जाएगा एवम निदेशक महोदय उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने आरसेटी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर संकाय सदस्य धीरज राय द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना और मुद्रा लोन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर वरिष्ठ संकाय सदस्य धीरज राय, अखिलेश मिश्रा और वरिष्ठ कार्यालय सहायक मंजय सिंह एवं आशीष त्रिपाठी , एव और प्रशिक्षिका खुशबू श्रीवास्तव उपस्थित रही।





