टीबी मुक्त समाज के लिये आगे आये सम्भ्रान्त लोग- डीएम

बस्ती। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी बस्ती शाखा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के अन्तर्गत गोद लिये गये क्षय रोग से ग्रसित मरीज़ों को पोषण पोटली का वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार, में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा गोद लिये गये 22 मरीज़ों को पोषण पोटली (चना, मूंगफली, गुड़, दाल,सत्तू, सोयाबीन, प्रोटीन पाउडर आदि) का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने रेडक्रास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक पुनीत कार्य है और अन्य संस्थाओं से भी अपील की कि वे भी इस पुनीत कार्य में हिस्सा लें। भारत को टीबी मुक्त बनाना हम सभी का लक्ष्य है। संक्षम व्यक्ति और संस्थायें ज्यादा से ज्यादा मरीजों गोद लेकर इस राष्ट्रीय अभियान में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा सकती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री राजीव निगम ने कहा आने वाले दिनों में मरीजों को गोद लेने की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। जिला क्षय रोग अधिकारी बताया कि प्रधानमंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं।

बदलते हुये परिवेश में देश टीवी मुक्त होने की तरफ अग्रसर है। रेड क्रॉस सोसाइटी बस्ती के सभापति डॉ प्रमोद चौधरी ने बताया कि सोसायटी द्वारा पहले भी 15 मरीजों को गोद लिया गया था वर्तमान में वे सभी स्वस्थ है। कार्यक्रम की अगुआई सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बताया की उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मरीजों को गोद लिया जा रहा है। इस अवसर कोषाध्यक्ष राजेश ओझा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्येंद्र दुबे, जिला क्षय रोग कोऑर्डिनेटर अखिलेश चतुर्वेदी गौहर,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button