पंचायत सहायिका ने जिलाधिकारी को पत्र देकर,मांगा न्याय

बस्ती, बनकटी ब्लांक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्लौर नगर की पंचायत सहायक के पद से मनीषा कुमारी को फर्जी तरीके से बैठक कर नोटिस भेज कर पद से निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया जिलाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,पंचायत सहायक यूनियन के प्रदेश उप सचिव मोनू भारती के साथ उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौपा है,मनीषा का कहना है कि 2021 में आरक्षण और मेरिट के आधार पर उनका चयन हुआ था, जिला प्रशासन ने इसे मंजूरी भी दी थी,प्रशिक्षण के बाद नियमित रूप से काम कर रही थी,और पोर्टल पर अपना उपस्तिथि दर्ज कर रही थी,मनीषा ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जात की महिला होने के कारण उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है,ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि प्रभावशाली होने से दबाव में उनका मानदेय रोग दिया गया, उन्हें कार्यालय की चाभी भी नहीं दिया जा रहा है,पिछले 6 माह से उनका वेतन बकाया है,जब उन्होंने बकाया वेतन की मांग की तो उनके खिलाफ फर्जी नोटिस जारी कर दिया गया,मनीषा का कहना है कि उन्हें समय-समय पर नोटिस का जवाब दिया है,इसके बावजूद पंचायत सचिव और प्रधान ने फर्जी तरीके से बैठक कर 31 जुलाई 2025 को उनका अनुबंध समाप्त करने का आदेश दे दिया, मनीषा ने डीएम से मामले की जांच करने और उन्हें दोबारा नौकरी पर बहाल करने की मांग की है, इस मौके पर रामराज कुमार,पूनम चौहान,अनुराधा,
ज्योति चौधरी,पूजा श्रीवास्तव सुशील कुमार के साथ अनेक लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button