कायस्थ वाहिनी के पदाधिकारियों का शपथग्रहण 07 सितम्बर को

। बस्ती, 04 सितम्बर। कायस्थों की एकता और उनके उत्थान के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भइया ने कहा की संस्था का प्रमुख उद्देश्य कायस्थ समाज का हित और उन्हे संरक्षण देना है। इसके साथ ही कायस्थ समाज को राजनीति में भी सक्रिय करते हुये उन्हे उचित भागीदारी दिलाना है। पंकज भइया प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होने कहा देश की आजादी के बाद से ही कायस्थ समाज गंभीर साजिश का शिकार है। यहां तक कि कायस्थों के आराध्य भगवान श्रीचित्रगुप्त को भी महत्वहीन किया गया। कायस्थ वाहिनी व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान चलाकर कायस्थों को उनका सम्मान वापस दिलाने तथा भगवान चित्रगुप्त को सर्वसमाज में स्थापित करने का प्रयास कर रही है। । प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा क्योंकि इस समारोह में भाग लेने बस्ती जनपद के अतिरिक्त अन्य जनपद के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी। उन्होने समाज के लोगों से अपील किया कि पूरी एकजुटता दिखाते हुये शपथ ग्रहण समारोह को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। मनीष श्रीवास्तव ने कहा वाहिनी पूरी तरह से सक्रिय है और पदाधिकारी अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। कायस्थ समाज के शोषण व उत्पीड़न का हर स्तर से जवाब देंगे।

Related Articles

Back to top button