
मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल के डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी ने जारी किया बयान, कहा — बिना पक्ष जाने भ्रामक खबरें प्रकाशित, हो रहा है
बस्ती मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा है कि बिना उचित जानकारी और उनका पक्ष लिये कुछ मीडिया संस्थान उनके खिलाफ खबरें प्रकाशित कर रहे हैं, जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है।
एक्स-रे टेक्नीशियन रफीउद्दीन खान से जुड़े मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि उनके हॉस्पिटल में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है। रफीउद्दीन खान की नियुक्ति उनके बड़े भाई प्रवीण चौधरी ने की थी, जिनका अब स्वर्गवास हो चुका है। एक्स-रे से संबंधित समस्त लेनदेन भी उन्हीं के माध्यम से किया जाता था।
डॉ. चौधरी ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया, उन्होंने स्वयं 22 सितम्बर को हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए आवेदन किया और पुनः पंजीयन की सिफारिश भी की।
उन्होंने कहा कि तथ्यों से हटकर और बिना सत्यापन की खबरें प्रकाशित करने से न केवल उनकी छवि को क्षति पहुँची है, बल्कि व्यावसायिक नुकसान भी हुआ है।
डॉ. चौधरी ने मीडिया कर्मियों से अपील की है कि किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पहले उनका पक्ष अवश्य लिया जाए





