
दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल एवं यूरो किड्स प्री-स्कूल में हिंदी दिवस उत्सव
दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल एवं यूरो किड्स प्री-स्कूल में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अमर मणि पांडेय के मार्गदर्शन में लेखन, निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद एवं क्विज़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल अर्चना पांडेय एवं अमर मणि पांडेय द्वारा किया गया। प्रशासनिक प्रभारी दिव्या पाठक एवं दिनेश त्रिपाठी वाइस प्रिंसिपल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
सभी अध्यापकगण की गरिमामयी उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम ने मातृभाषा हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों में भाषा के प्रति जागरूकता एवं सम्मान की भावना जागृत की।