
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को मुण्डेरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामकान्त के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष मुण्डेरवा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान दिक्तौली मोड़ से हिस्ट्रीशीटर सलमान पुत्र मो० अकरम (निवासी ग्राम अण्डा, थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती, उम्र लगभग 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक अवैध 12 बोर तमंचा और एक अदद कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के आधार पर थाना मुण्डेरवा में मु०अ०सं० 235/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।
पुलिस अभिलेखों के अनुसार गिरफ्तार सलमान एक हिस्ट्रीशीटर (10B) अपराधी है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, वरि० उ०नि० अमरनाथ यादव, उ०नि० मिथिलेश मिश्रा, उ०नि० जावेद खान तथा का० जितेन्द्र शाह शामिल रहे।





