
संतकबीरनगर में इनर व्हील क्लब का तीज उत्सव: गीत, संगीत और सामाजिक सद्भाव
संतकबीरनगर में इनर व्हील क्लब की सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ तीज उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में गीत, संगीत और मनोरंजक खेल का भरपूर आनंद लिया गया। इस अवसर पर, क्लब की एक सदस्य को ‘तीज क्वीन’ का खिताब दिया गया।यह उत्सव सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसमें सामाजिक सद्भाव का भी संदेश निहित था। क्लब की सदस्यों ने मिलकर एक वंचित वर्ग की महिला को वस्त्र और श्रृंगार की वस्तुएँ भेंट कर अपनी मानवीय संवेदना का परिचय दिया। इस पहल से यह साबित होता है कि यह क्लब न केवल उत्सवों का आनंद उठाता है, बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी समझता है।अध्यक्ष वंदना गुप्ता , सचिव अनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरिता जैन , आईएसओ श्वेता पांडेय, एडिटर डॉ सोनी सिंह , उर्मिला सिंह, ममता चिरानिया, अनुराधा खन्ना, सीमा मिश्रा , ममता जैन, सुनीता अग्रहरि, उषा जैन , ज्योतिका बिस्वास, चित्रा श्रीवास्तव, मनीषा रुंगटा, कीर्ति हिम्मत सिंहका, ममता श्रीवास्तव , उर्मिला श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित रहे ।