
बस्ती पुलिस ने बहू-बेटियों को जागरूक करने हेतु जारी किया बहू बेटी सम्मेलन का थानावार रोस्टर
बस्ती।महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के तहत बस्ती पुलिस द्वारा बहू-बेटियों को जागरूक करने के लिए बहू बेटी सम्मेलन का थानावार रोस्टर जारी किया गया है।
यह अभियान श्री मुथा अशोक जैन, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन तथा श्री संजीव त्यागी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र के निर्देशों के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
जनपद के सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों द्वारा प्रत्येक माह रोस्टर तैयार कर बहू बेटी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों में आशा बहुएं, समूह सखियां, महिला चौकीदार तथा मिशन शक्ति केंद्र की महिला टीम गांव की बहू-बेटियों से संवाद कर उन्हें एकत्र करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सरकारी योजनाओं, मिशन शक्ति से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं तथा घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में भी पुलिस द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
इसी क्रम में माह जनवरी 2026 में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले बहू बेटी सम्मेलन का थानावार रोस्टर जारी किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की अधिक से अधिक बहू-बेटियों को जागरूक एवं सशक्त बनाया जा सके।





