
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में गांधी जी-शास्त्री जी जयंती पर स्वच्छता दिवस का आयोजन
बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वच्छता दिवस के रूप में मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ला, डॉ. राजन शुक्ल एवं प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने गांधी-शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्या शशिप्रभा त्रिपाठी ने दोनों महापुरुषों के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता का महत्व समझाया।विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से विद्यालय परिसर से लेकर भगत सिंह एवं नेहरू तिराहा, रोडवेज परिसर तक स्वच्छता रैली एवं सफाई अभियान चलाया तथा स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया।प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ला ने कहा गांधी जी और शास्त्री जी का संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा और सादगी का प्रतीक है। स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जीवन जीने का संस्कार है।”प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने कहा“स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है। हमें गांधी-शास्त्री के आदर्शों से प्रेरणा लेकर स्वच्छता को जीवन का मूल लक्ष्य बनाना चाहिए।”प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने कहा –“गांधी जी ने सिखाया कि सच्ची शक्ति अहिंसा और सत्य में है। यदि बच्चे स्वच्छता और अनुशासन अपनाएँगे तो वे आदर्श नागरिक बनेंगे।”प्रधानाचार्या शशिप्रभा त्रिपाठी ने कहा “लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन यह प्रेरणा देता है कि सीमित संसाधनों से भी ईमानदारी और परिश्रम के बल पर बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।”इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।





