
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरा पर्व
बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में मंगलवार को विजयादशमी पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत कर मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र को जीवंत किया। रावण दहन और महिषासुर वध की कथा का मंचन भी आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही डांडिया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि दशहरा यह संदेश देता है कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, उसका अंत निश्चित है। वहीं प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने इसे त्याग, पराक्रम और विजय का पर्व बताते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों की नींव को मजबूत करते हैं।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका शशिप्रभा त्रिपाठी समेत सभी शिक्षिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक उत्साह और विजयादशमी के उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ।
Post Views: 31





