श्रीकृष्ण मिशन हॉस्पिटल को मिला “बस्ती का बेस्ट हॉस्पिटल” अवॉर्ड

बस्ती। श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल को “बस्ती का बेस्ट हॉस्पिटल” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान लखनऊ में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर-कमलों से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक के पुत्र पंकज चौधरी ने लखनऊ पहुंचकर यह अवॉर्ड प्राप्त किया। यह सम्मान बस्ती जनपद में श्रीकृष्ण मिशन हॉस्पिटल द्वारा वर्षों से की जा रही निःस्वार्थ सेवा और जनमानस के आशीर्वाद का परिणाम है।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस उपलब्धि का श्रेय बस्ती की जनता के सहयोग और उनके आशीर्वाद को दिया है तथा भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी हॉस्पिटल पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जन-सेवा के लिए कार्य करता रहेगा।

Related Articles

Back to top button