
सीडीए एकेडमी की प्रबंध निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल ने दी लोहड़ी, मकर संक्रांति व पोंगल की शुभकामनाएं
बस्ती। सीडीए एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मथौली बनकटी की प्रबंध निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल की ओर से लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल पर्व के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। उन्होंने इन पर्वों को भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा का प्रतीक बताते हुए समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सौहार्द का संदेश दिया।
डॉ. अरुणा सिंह पाल ने कहा कि लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे पर्व हमें प्रकृति, सूर्य उपासना और परिश्रम के महत्व का बोध कराते हैं। ये पर्व नई शुरुआत, आशा और उत्साह का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है, वहीं लोहड़ी और पोंगल किसानों के परिश्रम और फसल की खुशहाली का उत्सव हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं समस्त क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी के जीवन में सकारात्मक सोच, सफलता और शांति बनी रहे। डॉ. पाल ने कहा कि ऐसे पर्व हमें एक-दूसरे से जुड़ने, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं।
प्रबंध निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल ने यह भी कहा कि सीडीए एकेडमी केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कारवान, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
डॉ. अरुणा सिंह पाल की शुभकामनाओं से विद्यालय परिवार में उत्साह और उमंग का वातावरण बना रहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व सभी के जीवन में नई रोशनी, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आएंगे।





