नगर पंचायत गायघाट में छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों पर दिया जा रहा विशेष ध्यान-पिन्टू तिवारी

बस्ती छठ महापर्व को लेकर आदर्श नगर पंचायत गायघाट में विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुगम वातावरण प्राप्त हो सके।

विशेष रूप से बाबा झारखंडेश्वर नाथ मंदिर स्थित मुख्य छठ घाट पर नगर पंचायत की टीम द्वारा लगातार साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, कीचड़ हटाने, तथा घाटों के आसपास प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण त्रिपाठी ‘पिंटू तिवारी’ ने बताया कि छठ पर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। इस अवसर पर नगर पंचायत प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ कार्य में जुटे हुए हैं।

श्री त्रिपाठी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि वे भी नगर पंचायत के इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें।

उन्होंने कहा — “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। आइए, हम सब मिलकर अपने नगर को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायक बनाएं।”

नगर पंचायत द्वारा यह भी बताया गया है कि आगामी दिनों में छठ घाटों पर अतिरिक्त सफाई कर्मी, प्रकाश व्यवस्था हेतु अस्थाई लाइट पोल, और महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी।

स्वच्छता निरीक्षण अभियान के दौरान वार्डों के पार्षदों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने संकल्प लिया कि गायघाट नगर पंचायत छठ पर्व के दौरान स्वच्छता और सुंदरता के मामले में एक मिसाल पेश करेगा।

Related Articles

Back to top button