बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

बस्ती। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताया।

रविवार को बस्ती सदर विकासखंड के ग्राम बसहवा साई मंदिर प्रांगण में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करने के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने कहा कि यह विजय जनता के विश्वास का परिणाम है। जनता ने एक बार फिर सरकार व विकास के पक्ष में मतदान किया है। कहा कि बिहार में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल ही नही बल्कि जनता का विश्वास है उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक का ध्यान रखते है। और यह जीत पूरे देश के उत्साह को बढ़ाने वाली है और आने वाले चुनावों में भी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button