मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

बस्ती, 12 अक्टूबर 2025 डॉ. ए. आर. खान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को केयर हॉस्पिटल कंपाउंड, दक्षिण दरवाजा पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में बॉडी कंपोज़िशन एनालाइज़र द्वारा शरीर की संरचना की जांच की गई। साथ ही ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर एवं हड्डी की जांच (बीएमडी मशीन द्वारा) की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं।

डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद सभी मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी जांच कराई, जिनमें 92 लोगों ने जांचों के उपरांत चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की।

यह आयोजन शहर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ए. आर. खान के नेतृत्व में किया गया।
लाभार्थियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन आज के समय में बहुत आवश्यक हैं, क्योंकि इससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की सही जानकारी मिलती है।

सभी उपस्थित लोगों ने डॉ. ए. आर. खान चैरिटेबल ट्रस्ट व केयर हॉस्पिटल की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button