कलावती हॉस्पिटल में हर रोग का समग्र उपचार, 24 घंटे उपलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर

बस्ती। हरदिया बुजुर्ग स्थित कलावती हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विश्वसनीय केंद्र बनकर उभरा है। अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, टी.बी. एवं श्वास रोग, हृदय व मधुमेह, फिजियोथेरेपी, एक्सीडेंटल और ट्रॉमा के साथ-साथ जनरल सर्जरी व डिलीवरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं।अस्पताल की निदेशक दिव्यांशा शुक्ला ने बताया कि कलावती हॉस्पिटल में हर वर्ग के मरीजों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं 24×7 उपलब्ध हैं। अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, ईसीजी जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं।मुख्य रूप से यहां डॉ. प्रिया द्विवेदी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में अनुभवी चिकित्सकों की टीम कार्यरत है —

डॉ. अजीत कुमार मिश्रा (वरिष्ठ फिजिशियन),

डॉ. एम. पाल (हृदय व मधुमेह रोग विशेषज्ञ),

डॉ. धर्मेंद्र चौधरी (फेफड़ा एवं श्वास रोग विशेषज्ञ),

डॉ. एस.के. चौधरी (बाल रोग विशेषज्ञ),

डॉ. प्रदीप चौधरी,

डॉ. मेहफूज आलम (बाल रोग विशेषज्ञ) तथा

डॉ. वीरेंद्र चौधरी (आयुर्वेद चिकित्सक) अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अस्पताल के डायरेक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए हर प्रकार की खून जांच, डेंटल सेवा,ll और सर्जरी की व्यवस्था की गई है। अस्पताल का उद्देश्य है — “हर मरीज को उचित उपचार, स्नेह और भरोसे के साथ स्वास्थ्य लाभ दिलाना।”

 

📍 पता: हरदिया बुजुर्ग, एच.पी. पेट्रोल पम्प के पास, बस्ती

📞 संपर्क करें: 9506538011, 9219049378

 

Related Articles

Back to top button