उत्कृष्ट कार्य के लिए 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों को सीएमएस जिला महिला अस्पताल द्वारा किया गया सम्मानित

बस्ती। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 एवं 108 एंबुलेंस कर्मियों को जिला महिला अस्पताल बस्ती में सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा मेडल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमएस द्वारा उनके कार्य की सराहना और प्रशंसा की गई और उन्होंने यह भी बताया कि इन कर्मचारियों की तत्परता व समर्पण ही समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को संभव बनाता है। इनका कार्य जनहित में अत्यंत सराहनीय है। प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया कि इन कर्मचारियों का चयन जनपद स्तर में किए गए बेहतर कार्य के आधार पर किया गया। जिसमें समय से मरीज के पास पहुंचकर मरीज की सही देखभाल करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया एवं एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया,कभी भी किसी मरीज के लिए एंबुलेंस ना पहुंचने के लिए मना नहीं किया। इस मौके पर मनोज पांडे, दीनानाथ, रीता जयसवाल, रीमा,रिंकी सिंह, राजेश सिंह और धर्मेंद्र सक्सेना को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रीजनल मैनेजर विकास पाण्डेय, प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, जिला एंबुलेंस कोऑर्डिनेटर आशीष, राधेश्याम और अनुराग जी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button