डीएम ने खराब ईंट को कराया वापस

बस्ती: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने विकास खण्ड सदर-बस्ती के चिलवनिया में निर्माणाधीन विधि प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि०. अयोध्या द्वारा करवाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मुख्य भवन तीन ब्लॉक में है। ए ब्लॉक में चतुर्थ तल, बी ब्लॉक में चतुर्थ तल तथा सी ब्लॉक में द्वितीय तल की स्लैब व मुख्य भवन में द्वितीय तल ब्रिक वर्क कार्य पूर्ण है एवं गैराज / वर्कशाप में सुपर स्ट्रेक्चर का ब्रिक वर्क कार्य पूर्ण है तथा गेस्ट हाउस, बाउन्ड्रीवाल व प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। भवन के निर्माण में सॅग्टा एवं गैलेन्ट कम्पनी की सरिया लगायी जा रही थी। निर्माण में कुछ ईंट खराब पायी गयी, उसे तत्काल वापस करने के निर्देश दिया गया। भवन का 70 प्रतिशत निर्माण हो चुका है।
अवर अभियन्ता द्वारा दिसम्बर 2025 तक कार्य पूर्ण किये जाने का आवश्वासन दिया गया। उन्होंने बताया कि डेट एक्टेंशन हेतु पत्राचार किया गया है। जिलाधिकारी ने अवर अभियन्ता को निर्देश दिया कि शासन से date extension करवाकर यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button