
आखिर कब हटेगा सरकारी जमीन से मोबाइल टावर
आखिर कब हटेगा सरकारी जमीन से मोबाइल टावर।टावर हटाने को लेकर गांव के ही प्रेम नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री और DM से की शिकायत।प्रेम नारायण सिंह ने लिखित शिकायत सरकारी जमीन से टावर हटाने की- की मांग।पीड़ित ने कहा की DM साहब ने कार्यवाही करने के लिए SDM रुधौली को निर्देशित किया है।स्थानीय लेखपाल हबीबुल्लाह की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा।लोक संपत्ति क्षति निवारण कानून के तहत मुकदमा हुआ था दर्ज।धारा 329(3), और 3 के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा।चंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा।चंद्र प्रताप सिंह ने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, मुंबई के साथ गाटा संख्या 493 की 2500 वर्ग फीट आबादी भूमि के लिए किया था लीज समझौता।14 मार्च 2023 को 20 वर्षों के लिए किया गया था लीज समझौता।लेकिन चंद्र प्रताप ने लीज वाली जमीन की जगह सरकारी जमीन गाटा संख्या 408 पर स्थापित करा दिया था मोबाइल टावर।आखिर रुधौली SDM कब हटवाएंगे इस सरकारी जमीन से मोबाइल टावर।मामला बस्ती जिले के रुधौली तहसील के रुधौली थाना के डुमरी गांव का है