दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के दृष्टिगत थाना मुण्डेरवा पुलिस अलर्ट मोड पर

बस्ती थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के त्रिमूर्ति तिराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

थानाध्यक्ष मुण्डेरवा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों की गहन जांच की जा रही है। आने-जाने वाले वाहनों के कागज़ात, संदिग्ध व्यक्तियों तथा सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गों, तिराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाना मुण्डेरवा या 112 नंबर पर दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button