मकर संक्रांति पर जीएस हॉस्पिटल द्वारा खिचड़ी सहभोज का आयोजन

बस्ती। मकर संक्रान्ति का पर्व गुरूवार को स्नान, दान पुण्य और भुवन भाष्कर की आराधना के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रकृति और संस्कृति के समन्वय पर्व पर जीएस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहगीरों में खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में जीएस हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अंकित चतुर्वेदी ‘फिजिशियन’ ने स्वयं खिचड़ी प्रसाद वितरित किया। कहा कि भगवान सूर्यदेव जीवन में यश, वैभव और आरोग्य का संचार करें। इस अवसर पर ऋषभ त्रिपाठी, मनीष चौबे, लकी सिंह, अभय शुक्ला , पंकज चौधरी आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button