
डीआईजी संजीव त्यागी ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत छात्राओं व महिलाओं को किया जागरूक
बस्ती।डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने सोमवार को विजय प्रताप इंटर कॉलेज, महसों में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत छात्राओं, महिलाओं एवं शिक्षकों को जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को लेकर संवाद किया तथा साइबर हेल्पलाइन 1930, वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपात सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं, महिला शिक्षिकाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हरैया स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।





