
राजन इंटरनेशनल एकेडमी में खेल महोत्सव का भव्य आगाज़ मंगलवार से, पूर्वाभ्यास में छात्रों ने दिखाया दमखम
पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी एवं प्रबंधन निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
बस्ती। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार से प्रारंभ होने वाले इस खेल महाकुम्भ से पहले सोमवार को एकेडमी परिसर में व्यापक स्तर पर पूर्वाभ्यास कराया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मैदान पर उत्साह, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखते ही बन रही थी।
पूर्वाभ्यास के दौरान क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, टंगवार, वॉलीबाल सहित अन्य खेल विधाओं में प्रतिभागी छात्रों ने पूरे जोश के साथ अभ्यास किया। खिलाड़ियों की चुस्ती-फुर्ती, टीमवर्क और रणनीतिक समझ ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस बार का खेल महोत्सव रोमांचक होने जा रहा है। प्रशिक्षकों की देखरेख में छात्रों ने तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया, जिससे उनके प्रदर्शन में निखार दिखाई दिया।
पूर्वाभ्यास सत्र के दौरान छात्रों का हौसला अफजाई करने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ एकेडमी की प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने भी मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें अनुशासन, समर्पण और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। दोनों ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास, नेतृत्व और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं।
एकेडमी के कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि राजन इंटरनेशनल एकेडमी छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि खेल गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, समय प्रबंधन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। एकेडमी का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी छात्रों को उत्कृष्टता की ओर ले जाना है।
प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक खेल महोत्सव को चार हाउस ब्लू, ग्रीन, यलो और रेड में विभाजित किया गया है। प्रत्येक हाउस के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हाउस का गौरव बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि एकेडमी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और इस दिशा में प्रबंधन तंत्र का निरंतर सहयोग मिल रहा है। सभी खेलों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, सुरक्षा और निष्पक्ष निर्णायक मंडल की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि खेल महोत्सव के दौरान अनुशासन और खेल भावना को सर्वोपरि रखा जाएगा। छात्रों को जीत-हार से ऊपर उठकर सहभागिता और टीमवर्क का महत्व समझाया जा रहा है, ताकि वे जीवन में भी इन मूल्यों को आत्मसात कर सकें।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया। उन्होंने पूर्वाभ्यास के दौरान सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों के समन्वय की सराहना की तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय शुभम पटेल शिवांश उपाध्याय, देविका गुप्ता रेखा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, नीशू, प्रमिला शुक्ला, आकृति साहू, दीपांजलि, पूनम गुप्ता, शिप्रा, सुषमा, रजनी श्रीवास्तव, स्वेता त्रिपाठी, फातिमा सिद्दिकी, दिव्या, संजू गुप्ता, नैंसी, तहिया, शिक्षा बरनवाल, रिया, तहजीब, नन्दनी,फरहद फातिमा, प्रभा त्रिपाठी, सुष्मिता मन्ना, रितिका गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूपा, पलक, आकृति पाण्डेय, मानसी सिंह, माया शुक्ला, हर्षिका, रजनी शुक्ला,आँचल सेठी, श्रद्धा पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय मनीषा गुप्ता, अनु, दीपाली, ऋचा, स्वप्निल, गरिमा, दीपिका दूबे, दिशा शीतल, अदिति, नेहा अबरोल, प्रिया श्रीवास्तव, अनूप, सुमन दूबे शहनाज, अर्चना द्विवेदी, अर्चना पटेल, अयान, प्रकाश रीमा रोबैलो, जरीन, ज्वेल, चंदन कुशाग्र, शेख शायरा, शिवम, यशु हर्षित रचित प्रदीप,गोपाल सिंह, संजय, नलिन, खदीजा, रवि सरन, मनीष राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, सुब्रत दुबे, दीपांशी पाण्डेय,अब्दुल असद,वर्षा जायसवाल, दुर्गेंद्र आदि मौजूद रहे।





