
पति, पत्नी पर गाडी चढाकर जान से मारने की कोशिश का आरोपः रत्नाकर श्रीवास्तव ने लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामेश्वरपुरी निवासी रत्नाकर श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र देकर कहा है कि सोमवार 15 दिसम्बर को उसे और उसकी पत्नी पर दिव्याशू खरे पुत्र आशीष खरे द्वारा जानलेवा हमला किया गया।
पत्र में रत्नाकर श्रीवास्तव ने कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को सुबह 9 बजकर 10 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट के बीच अपनी चार पहिया गाडी फारच्यूनर गाडी यू०पी051 बी०एच० 2525 से एसपी कैम्प कार्यालय गेट के अमहट घाट के पास उन्हें और उनकी पत्नी पर गाडी चढ़ाकर जान से मारने के प्रयास किया गया। उस समय वे पत्नी के साथ अमहट घाट शिव मंदिर पर जा रहे थे । किसी तरह से उसने अपनी जान बचायी और तुरन्त 112 नम्बर पर सूचना दिया । रत्नाकर श्रीवास्तव को आशंका है कि दिव्याशू खरे पुत्र आशीष खरे किसी भी समय उनके परिवार को जान से मार सकते है। ऐसी स्थिति में दिव्याशू खरे पुत्र आशीष खरे के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया जाय।
इस सम्बन्ध मंें भाजपा के वरिष्ठ नेता और द सीएमएस के संचालक अनूप खरे का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद है। रत्नाकर श्रीवास्तव से लेन देन का मामला है और पैसा वापस करने की जगह वे मनगढन्त कहानियां बना रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





