महादेवा की सूरत बदलना मेरी प्राथमिकता: युवा प्रत्याशी तेजा”

जनसेवा ही उद्देश्य, महादेवा को नई दिशा देना चाहता हूँ: तेजा”

महादेवा/बस्ती। युवा व ऊर्जावान विधानसभा प्रत्याशी तेजा ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ उन्हें आगे बढ़ाया है, वह इस अवसर को पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा में समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि महादेवा की जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र की सूरत बदलने और हर घर तक विकास पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

तेजा ने बताया कि महादेवा लंबे समय से बुनियादी जरूरतों और विकास की कमी से जूझ रहा है। क्षेत्र का व्यापक दौरा करने और जनता की समस्याओं को समझने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएँ तय की हैं, जो पूरी तरह जनहित पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाएँ और महिला सुरक्षा उनकी सबसे प्रमुख प्राथमिकताएँ होंगी।

उन्होंने कहा कि महादेवा के कई गाँवों में आज भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। खराब स्कूल भवन, शिक्षकों की कमी और डिजिटल संसाधनों का अभाव बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ रहा है। यदि उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है, तो हर गांव और हर मोहल्ले में आधुनिक शिक्षा सुविधाएँ विकसित की जाएंगी। कौशल विकास केंद्र, कोचिंग सहायता और गरीब विद्यार्थियों के लिए विशेष योजनाएँ भी उनकी कार्ययोजना में शामिल हैं।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर तेजा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत चिंताजनक है। बीमार होने पर मरीजों को दूर शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने वादा किया कि गांव-स्तर पर मजबूत स्वास्थ्य सुविधाएँ, डॉक्टरों की उपलब्धता, मोबाइल हेल्थ यूनिट और नियमित स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। खासकर महिलाओं और वृद्धों के लिए विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा।

महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी बेटियों की सुरक्षा से होती है। इसलिए क्षेत्र में सीसीटीवी नेटवर्क का विस्तार, स्ट्रीट लाइटिंग में सुधार, महिला हेल्पडेस्क और समुदाय आधारित सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाएगा, ताकि महिलाएँ बिना भय के जीवन जी सकें।

युवाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि महादेवा का युवा परिवर्तन चाहता है। इसलिए रोजगार, कौशल विकास, खेल संसाधन और स्टार्टअप के अवसर को बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर भविष्य मिल सके।

चुनावी रणनीति पर उन्होंने कहा कि वह जाति या धर्म नहीं, बल्कि विकास और पारदर्शिता के मुद्दों पर जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि जनता उन्हें एक मौका दे ताकि महादेवा को नई दिशा और मजबूत विकास पथ पर अग्रसर किया जा सके।

अंत में तेजा ने स्पष्ट किया कि महादेवा से चुनाव लड़ना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “पहला प्रयास है कि मुझे भाजपा से टिकट मिले। लेकिन यदि किसी कारणवश पार्टी टिकट नहीं देती है, तब भी मैं पीछे हटने वाला नहीं हूँ। किसी भी दल से या निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूँगा, क्योंकि मेरे लिए पद नहीं, जनसेवा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”

Related Articles

Back to top button