
थाना मुण्डेरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 06 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
बस्ती। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मुण्डेरवा पुलिस ने गुरुवार 08 जनवरी 2026 को बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रुधौली कुलदीप सिंह यादव के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, सभी गिरफ्तार आरोपी विभिन्न मुकदमों में लंबे समय से फरार चल रहे थे। न्यायालय से जारी वारण्टों के अनुपालन में पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय का माहौल बना है।





