
वर्दी में इंसानियत—मुंडेरवा थाने से प्रेरणादायक पहल
बस्ती/मुंडेरवा। बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र से एक सराहनीय खबर सामने आई है। स्वर्गीय मीना सिंह जी की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने स्वयं रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
थाना परिसर में आयोजित शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चिकित्सकीय टीम की मौजूदगी में कई यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो जरूरतमंदों के काम आएगा।
थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। प्रदीप सिंह की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। मुंडेरवा से सेवा और संवेदना का मजबूत संदेश सामने आया है।





