
बड़ौगी में सुदृढ़ पंचायत भवन का राज्य मंत्री ने किया लोकार्पण
रामनगर/बस्ती। ग्राम पंचायत बड़ौगी में नवनिर्मित एवं सुंदरीकृत पंचायत भवन का लोकार्पण उत्तर प्रदेश की मा० राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने किया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रामनगर श्री यशकान्त सिंह ने मंत्री जी का स्वागत किया, जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र तथा ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी ने भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।मंत्री गौतम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में आधुनिक पंचायत भवन उपलब्ध कराना और महिलाओं को आगे बढ़ाना है। उन्होंने ग्राम प्रधान सरस्वती देवी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बड़ौगी पंचायत भवन का स्वरूप अत्यंत प्रशंसनीय है और वह स्वयं पंचायती राज विभाग को इसे प्रथम पुरस्कार देने की अनुशंसा करेंगी।ब्लॉक प्रमुख यशकान्त सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत रामनगर के सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम पंचायतों के कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही है और विकास को समावेशी बनाने का प्रयास जारी है।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत विजय कुमार चौधरी, विभिन्न सचिव एवं तकनीकी सहायक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





