जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

बस्ती, 31 अक्टूबर 2025:देशभर में लौह पुरुष और भारत के पहले उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इसी क्रम में जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर संतोष सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार पटेल अपने दृढ़ विश्वास, कर्तव्यनिष्ठा और अटूट देशभक्ति के लिए सदैव याद किए जाते हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कार्यों को निष्ठा और दृढ़ निश्चय के साथ करना चाहिए — यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

इसके पश्चात शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में राकेश, राजेश, सावित्री, रुबीना, प्रीति, अनीता, ममता, पवन, जैग, आलोक, सुशील, दीपेंद्र, जितेंद्र, हिना, मीनाक्षी, शबनम सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button