डीआईजी बस्ती ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया नमन


बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने मंगलवार को पुलिस लाइन बस्ती में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद पुलिस जवानों की अमर शहादत को नमन किया।

 

डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात भारतीय पुलिस के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 10 जवान शहीद हुए थे। उन्हीं वीर जवानों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, ताकि उनके बलिदान को सदैव याद रखा जा सके।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारीगण सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button