
डिजिटल वॉरियर्स टीम ने साइबर जागरूकता का बिग ब्रेकिंग मिशन शुरू किया!
नसीबगंज (बस्ती)।कैंप कार्यालय नसीबगंज में डिजिटल वॉरियर्स टीम द्वारा एक विशेष बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीम के सक्रिय सदस्यों को आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा “साइबर जागरूकता बिग ब्रेकिंग मिशन” की औपचारिक शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की अगुवाई टीम कमांडर छोटे नेताजी ने की, जबकि पूरे आयोजन में थाना प्रभारी श्री विजय कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा ने टीम को नई ऊर्जा प्रदान की।
इस अवसर पर सक्रिय सदस्य संजय कुमार, उस्मान खान, रूपेश कुमार, अमित मिश्रा, इरशाद, आकाश कश्यप, यशवंत सिंह, रामनयन गौतम, शबीर अली, विशाल गौड़, साहब अली, तौफिक पठान एवं गोली राजा को सम्मानित किया गया।गिरजाशंकर गोंड उर्फ छोटे नेता ने कहा— हमारा मिशन है हर घर तक डिजिटल सुरक्षा और साइबर जागरूकता का संदेश पहुंचाना।
डिजिटल वॉरियर्स अब सिर्फ टीम नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुके हैं।”
टीम ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में हर गांव और हर नागरिक तक साइबर सुरक्षा की जानकारी पहुंचाई जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार न बने।





