मन्नत फाउंडेशन ने समाचार पत्र वितरकों को भेंट किया उपहार

बस्ती। दीपावली की खुशियां हर घर तक पहुंचे इस बड़े उद्देश्य को लेकर रविवार को मन्नत फाउंडेशन की ओर से समाचार पत्र वितरकों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डा. हेमन्त पाण्डेय के नेतृत्व में सोनहा, भानपुर, नरखोरिया, सल्टौवा गोपालपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के समाचार पत्र वितरकों को मीठा, मोमबत्ती, लाई और कंबल भेंट किया गया।

समाचार पत्र वितरकों को उपहार देने के बाद डा. हेमन्त पाण्डेय ने कहा कि जैसे पत्रकार समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं, वैसे ही अखबार वितरण करने वाले भी समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ठंडी, गर्मी या बरसात हर मौसम में वे सुबह-सुबह घर-घर समाचार पहुँचाते हैं। वे किसी योद्धा से कम नहीं हैं।

उपहार वितरण के दौरान मन्नत फाउंडेशन की टीम के सदस्य जसवंत पाण्डेय, सरिता सुमन मौर्या, संजय पाण्डेय, कबीर और पूनम चौधरी आदि ने योगदान दिया।

 

Related Articles

Back to top button