अभियान में 4 लाख की वसूली, एक दूकान सील

बस्ती। मंगलवार को नायब तहसीलदार सदर कमलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के अनुरूप राजस्व बकाया वसली अभियान चलाया गया। बस्ती शहर के पचपेडिया, स्टेशन रोड, अस्पताल चौराहा सहित अनेक स्थानों पर चलाये गये वसूली अभियान में लगभग 4 लाख रूपये की वसली की गई और दो दूकानों को बकाये के कारण सील कर दिया गया।

नायब तहसीलदार सदर कमलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व सँग्रह अमीन उमेश चन्द्र वर्मा, राजेश निषाद ,परशुराम प्रजापति तिलक राज यादव आदि न वसूली अभियान में हिस्सा लिया। 4 लाख के वणिज्यकर के बकाए के बिरुद्ध 2 लाख का चेक प्राप्त किया गया। न्यायालय के कई आरसी पर जिसमें यूनाइटेड इंश्योरेन्स ,,नेशनल इंश्योरेन्स, मैक्स एक्सिस लाइफ इंश्योरेन्स और परिवहन कर, बैंक,स्टाम्प ,वाणिज्यकर, बैंक,बिजली आदि मदों कई बकायदारों पर प्रभावी दबाव बनाया गया। बताया कि वसूली अभियान जारी रहेगा। बकायेदार प्राथमिकता से भुगतान कर दे।

Related Articles

Back to top button