टाटा टेलर वाहन वापस कराने की मांगः एसपी को सौंपा पत्र

बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के बाघाडीहा निवासी अजय कुमार चौधरी पुत्र राम नरेश ने पुलिस  अधीक्षक को पत्र देकर अपने दो टाटा टेªलर वाहन की सुरक्षित बरामदगी और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
पत्र में अजय कुमार चौधरी ने कहा है कि वह यूपी 51 बी.टी. 6355 और बी.आर. 28 जी.बी.  का वाहन स्वामी है।  उसने पैकोलिया थाना क्षेत्र के भैसाराजा निवासी गुलाब सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह को वाहन चलवाने के लिये दिया था और उसे प्रति माह 10 हजार रूपये देता था।  बाद में गुलाब सिंह ने जब पैसा देना  बंद कर दिया तो अजय कुमार ने छानबीन शुरू किया, वह अपना मोबाइल नम्बर 7839080200 और 9919199200 भी नहीं उठा रहा था।  विवश होकर उसने 11 जुलाई को  कोतवाली थाने में लिखित तहरीर दिया। पुलिस के बुलाने पर गुलाब सिंह पहुंचा और दोनों वाहनों के बारे में जानकारी दिया। इसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कोतवाली से बाहर निकलने के बाद  गुलाब सिंह ने धमकी दिया कि चाहे जितना दरख्वास्त दे दो, अब अपना टेªलर नहीं पाओगे। उसने गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी भी दिया।

सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा है कि यदि गुलाब सिंह के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर टेªलर वापस न कराया गया तो सरदार सेना आन्दोलन को बाध्य होगी।

Related Articles

Back to top button