
नवरात्रि पर जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल में भंडारे का आयोजन
बस्ती। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सोमवार को जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण एवं स्थानीय श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।
विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि नवरात्रि पर भंडारे का आयोजन कर विद्यालय परिवार माँ दुर्गा की आराधना करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ करते हैं, बल्कि छात्रों में सेवा भाव, संस्कार तथा समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं।
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वालों की लंबी कतारें लगीं। पूरा वातावरण माता रानी के जयकारों से भक्तिमय हो उठा और विद्यालय परिसर श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह से सराबोर दिखा।





