आर. सी. सी. शिक्षण संस्थान समूह, बस्ती को मिला “Best of My City” अवार्ड

बस्ती। आर. सी. सी. शिक्षण संस्थान समूह-बस्ती को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “Best of My City Award” से सम्मानित किया गया। लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यह अवार्ड प्रदान किया।

संस्थान के प्रबंध निदेशक शैलेश चौधरी ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के विश्वास और शिक्षकों की लगन को दिया। उन्होंने कहा कि आर. सी. सी. के विद्यार्थी आज देश-विदेश में सफलता प्राप्त कर रहे हैं, अनेक छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर गौरव बढ़ा रहे हैं तथा बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएँ बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सेवाएँ दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button