
कायस्थ वाहिनी के स्वास्थ्य शिविर में 160 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण
युवाओं को भी चपेट में ले सकता है हृदय रोग, नियमित जांच जरूरी – डॉ. पंकज
बस्ती, 12 अक्टूबर। कायस्थ वाहिनी अन्तर्राष्ट्रीय एवं हिन्द हार्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।वाहिनी प्रमुख पंकज भइया ने बताया कि कायस्थ वाहिनी समाज सेवा के उच्च मानदंडों पर कार्य कर रही है। “हम भगवान श्री चित्रगुप्त को सर्वसमाज में स्थापित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। फ्री मेडिकल कैंप समाजहित के इसी प्रयास का हिस्सा है। राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा में भी हमें अग्रसर होना होगा,” उन्होंने कहा।प्रख्यात सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हृदय रोग अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और योगाभ्यास को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।शिविर के संयोजक डॉ. आर.सी. श्रीवास्तव ने कहा कि इस कैंप की सफलता से सभी उत्साहित हैं और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन चिकित्सकों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।शिविर में डॉ. वी.एस. श्रीवास्तव (सर्जन), डॉ. राहुल वर्मा (फिजीशियन), तथा डॉ. स्नेहा चौरसिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा और सदर विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र दूबे ने संयुक्त रूप से कियाइस अवसर पर मनमोहन श्रीवास्तव काजू, सर्वेश श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, सुबाष श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, रणधीर सिंह, अजय चन्द्रा, रत्नेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, श्रीयांश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।





