स्व. सरजू निषाद के सम्मान में बना स्मृति द्वार का उदघाटन

नगर बाजार, बस्ती। आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती के वार्ड संख्या 15 दीनदयाल नगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्री सरजू भगत निषाद के सम्मान में उनके नाम पर एक स्मृति द्वार स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने किया।
अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि यह स्मृति द्वार फुलवरिया निषाद समुदाय की ओर से उनके योगदान को याद करने और सम्मानित करने का एक प्रयास है। स्व सरजू भगत निषाद ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सन 1962 में श्री निषाद के नेतृत्व में नगर को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा मिला था। नगर में जनता इण्टर कॉलेज और विकास खण्ड बहादुरपुर की स्थापना उनकी उपलब्धियों में शुमार है।
उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि निषाद समाज से जुड़े सरजू भगत जी के नाम पर प्रवेश द्वार का निर्माण उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि स्थानीय महापुरुषों के नाम पर कार्यक्रम एवं योजनाएं बनाना प्रशंसनीय कदम है।
अधिशाषी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रहेगा। सरजू भगत निषाद के वंशज श्री  राम विवेक निषाद सहित उनके जन्म स्थान फुलवरिया निषाद से आए नागरिकों ने इस कार्य की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए नगर पंचायत का आभार जताया।
इस अवसर पर सभासद सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव , राम सजन यादव , राम मिलन निषाद , हरिद्वार निषाद , केशव प्रसाद निषाद , घनश्याम निषाद , प्रदीप निषाद , भगवान दीन निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button