लिटिल फ्लावर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व

बस्ती। लिटिल फ्लावर्स स्कूल, बस्ती में शारदीय नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन, माँ दुर्गा की आरती और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

प्री-प्राइमरी की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत रामलीला में वनवास से लेकर रावण वध तक की लीला का मंचन हुआ। इसमें मुस्कान, शिवांगी और अंशिका ने राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाई, वहीं अनीता व खुशबू ने कैकेयी और दशरथ का प्रभावशाली अभिनय किया। सोनी और सुहानी ने रावण और शूर्पणखा का सजीव मंचन कर सबको आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में रावण दहन कर अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश दिया गया।

प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने राम के आदर्श चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामायण जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि हमें चुनौतियों से भागना नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विजयादशमी व नवरात्रि की शुभकामनाएँ भी दीं।

प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह ने नवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्ची नारी शक्ति हमारे जीवन में माँ के रूप में विद्यमान होती है। उन्होंने प्रेरणादायी पंक्तियाँ उद्धृत कर बच्चों को सदैव धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।कार्यक्रम में पूजा, शिवाली, सौम्या, मधु सिंह, श्रद्धा सिंह, रुचि, अर्पिता, कोमल, शशि, साक्षी, तन्मय, राजमणि, प्रीति अस्थाना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button