
PET परीक्षा केन्द्रों की दूरी की समस्या पर अभ्यर्थियों का जिलाधिकारी से भेंटवार्ता
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित PET परीक्षा के लिए इस वर्ष अनेक अभ्यर्थियों को 500 से 600 किलोमीटर दूर तक के परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर आज अभ्यर्थियों ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष श्री भावेष पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी बस्ती से भेंट की और अपनी कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया।
अभ्यर्थियों ने निवेदन किया कि इतनी लंबी दूरी तय करना उनके लिए मानसिक, शारीरिक और आर्थिक दृष्टि से बोझिल है। यदि परीक्षा केन्द्रों का परिवर्तन संभव न हो, तो कृपया छात्रों की सुविधा के लिए न्यूनतम संभव किराए पर बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी बस्ती ने गंभीरता दिखाते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
निर्देशों के अनुपालन में, संभागीय परिवहन अधिकारी ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष श्री भावेष पाण्डेय के साथ बैठक की। बैठक में श्री पाण्डेय ने यह मांग रखी कि अभ्यर्थियों के लिए उचित और न्यूनतम किराए पर बसों की व्यवस्था की जाए, ताकि वे बिना अतिरिक्त आर्थिक बोझ के सुरक्षित और समय पर परीक्षा केन्द्र तक पहुँच सकें।
यह पहल अभ्यर्थियों के हित में एक सकारात्मक कदम है और आशा है कि जल्द ही ठोस व्यवस्था सामने आएगी।साथ में ओमकार चौधरी, अंकुर उपाध्याय, विनीत जायसवाल एवं पेट परीक्षा के अभ्यर्थी उपस्थित रहे।