तामेश्वरनाथ धाम में विशाल दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, पहलवानों ने दिखाया दम

सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ दंगल प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारंभ

संतकबीर नगर जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम के प्रांगण में रविवार को एक विशाल दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के चर्चित समाजसेवी और सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मिलकर डॉ. चतुर्वेदी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों से मुलाकात कर उनका परिचय लिया और दंगल की शुरुआत कराई।दंगल के दौरान पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया और सम्मान किया। आयोजक ब्रह्म शंकर भारती और अनिल भारती ने डॉ. चतुर्वेदी का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, और मंच से उनकी जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि तामेश्वरनाथ की धरती से उनका बचपन का गहरा नाता है और बाबा तामेश्वर नाथ की कृपा से ही उनके सभी कारोबार सफलतापूर्वक चल रहे हैं। उन्होंने मंच से यह भी ऐलान किया कि यह दंगल प्रतियोगिता भविष्य में भी जारी रहेगी और इसके आयोजन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।इस रोमांचक दंगल का हजारों दर्शकों ने आनंद लिया। कार्यक्रम में रोहित भारती, सुखराज भारती, मनोज कुमार, मनन भारती, इंदल भारती, सियाराम भारती, दीपक गोस्वामी, मुक्तेश्वर भारती सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button