
डीआईजी बस्ती द्वारा थाना धर्मसिंहवा का किया औचक निरीक्षण
धर्मसिंहवा बाजार में पुलिस बल के साथ किया गया पैदलगश् एवं संबन्धित को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा थाना धर्मसिंहवा का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय,बंदीगृह, शस्त्रागार, पिंक बूथ आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां अद्यावधिक करने,कार्यालय/थाना परिसर की साफ सफाई प्रतिदिन कराने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लंबित विवेचनाओं/एहकामातों के समयबद्ध निस्तारण तथा थाना परिसर में खड़े माल मुक़दमाती, लावारिस आदि वाहनों का निस्तारण ऑपरेशन क्लीन के तहत कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर डीआईजी बस्ती द्वारा ग्राम चौकीदारों से वार्ता कर उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया गया तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, सूचनाओं से अवगत कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया । तत्पश्चात डीआईजी बस्ती द्वारा एसपी संतकबीरनगर व पुलिसबल के साथ आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत धर्मसिंहवा बाजार में पैदलगश्त किया गया,थाना क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने, जाम की समस्या खत्म करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्दश दिया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप मीना, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मेहदावाल सर्वदमन सिंह, प्र0नि0 धर्मसिंहवा सुश्री सरोज शर्मा व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।