
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा
बस्ती। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को मुण्डेरवा पुलिस ने अपहृता/पीड़िता के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त एवं क्षेत्राधिकारी रुधौली कुलदीप सिंह यादव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोदमवा तिराहे से अभियुक्त अनोज कुमार (20 वर्ष) पुत्र विश्राम, निवासी जगदीशपुर मंझरिया को गिरफ्तार किया।
थाना मुण्डेरवा में इस संबंध में मु0अ0सं0 221/2025 धारा 137(2)/87/142 बीएनएस एवं 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है। विदित हो कि 23 अक्टूबर 2025 को वादी द्वारा नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, कांस्टेबल भगवान दयाल यादव एवं महिला आरक्षी अंशिका गुप्ता रहे।




