
किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना, सबसे बड़ी मानवीय सेवा है।”-प्रीता खंडेलवाल
“किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना, सबसे बड़ी मानवीय सेवा है।”-प्रीता खंडेलवाल
बस्ती। यह प्रेरणादायी शब्द आर.एल.एस.एम. सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बस्ती की प्रधानाचार्या प्रीता खंडेलवाल एवं उनकी सहयोगी शिक्षिकाएँ इकप्रीत कौर, आरती मिश्रा, पूजा ओझा तथा सीमा श्रीवास्तव के हैं। ये सभी प्रत्येक वर्ष विद्यालय परिवार के सहयोग से दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएँ एवं वस्त्र एकत्रित कर उन्हें उन जरूरतमंदों तक पहुँचाने का कार्य करती हैं, जिन्हें इसकी नितांत आवश्यकता होती है।
विद्यालय के निदेशक मुकेश खंडेलवाल का भी प्रत्येक सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग सदैव मिलता रहा है। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से विद्यालय परिवार समाजसेवा की इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।
इसी भावना के साथ, इस वर्ष भी विद्यालय परिवार द्वारा “खुशी में शामिल हों” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों एवं परिवारों तक सहायता पहुँचाना तथा समाज में करुणा, सहयोग और संवेदना की भावना को सशक्त बनाना है।
विद्यालय परिवार ने विशेष रूप से अभिभावकों, विद्यार्थियों तथा विद्यालय से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी शुभचिंतकों से भावनात्मक अनुरोध किया है कि वे इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
पिछले कई वर्षों से इस अभियान के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी, पुस्तकें, वस्त्र, चादरें, मिठाइयाँ, बिस्किट इत्यादि वितरित किए जाते रहे हैं, जिससे उनके जीवन में सरलता एवं आनंद का संचार हो सके।
इस वर्ष भी आप सभी से निवेदन है कि अपने घरों में उपयोग में न आने वाली वस्तुएँ जैसे खिलौने, पुस्तकें, स्टेशनरी, गर्म कपड़े आदि दान कर इस सामाजिक पहल में योगदान दें।





